मैरिज गार्डन से ज्वैलरी चुराने वाला थाना तेजाजीनगर पुलिस की गिरफ्त में
एक लाख 80 हजार के गहने बरामद

इंदौर
 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त, इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे चोरी नकबजनी वाहन चोरी, लूट डकैती करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड़ के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी कानवा को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षेत्र में नकबजनी वाहन चोरी करने वालें बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड हेतू सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 13.12.2021 को फरियादी सारिका पति जितेन्द्र जैन निवासी 23 सूर्यदेव नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात स्काई लाईन रिसोर्ट बायपास रोड अनुराधानगर इंदौर में शादी प्रोग्राम के दौरान होटल के दरवाजे का ताला तोड़कर गोल्ड डायमंड का नेकलेश व ईयर रिंग आदि आभूषण चुरा कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर पर अप.क्र.741/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेजाजीनगर द्वारा अज्ञात आरोपी व माल मश्रुका की पतारसी हेतू तत्काल एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल स्काई लाईन रिसोर्ट पहुंचकर आसपास बदमाशों की तलाश की तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक करते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जो पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के दिखाया गया तथा जिन्होने फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की पहचान भोला दुबे निवासी मोरोद फाटे इंदौर के रुप में की। पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही के घर पहुंचकर भोला दुबे पिता दयाशंकर दुबे उम्र 24 साल निवासी मोरोद फाटा को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक गोल्ड सोने का आभूषण व ईयर रिंग तथा आर्टिफिशयल डायमंड करीबन 1,80,000 रुपये का सेट बरामद किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी के थाना क्षेत्र की अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ जारी है। 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उनि गजानंद एक्कल, उप.निरी अमृतलाल गवरी, आर.के सी शर्मा आर. गोविन्दा, आर. नेपाल तिवारी, आर. अंकित भदौरिया, आर. नारायण तथा आर.सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।