भागवत कथा के श्रवण से भगवान का आशीर्वाद बना रहता है - पंडित सचिन शर्मा
• विश्वगुरु
विश्वगुरु, इंदौर। खंडवा रोड तेजाजी नगर के समीप अनुराधा नगर गार्डन में संगीतमय श्रीमद्भागवत का आयोजन अनुराधा नगर, आशीष नगर एवं बजरंग नगर के रहवासियों द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक पंडित सचिन शर्मा जी आचार्य ने कथा के तीसरे दिन रविवार को राजा परीक्षित, सुखदेव संवाद की कथा सुनाई। वहीं उन्होंने उपवास का महत्व बताया, सती अनुसुईया की कहानी सुनाई। ध्रुव कथा, वहीं कपिल देव मुनि द्वारा किस प्रकार माता को योग सिखाया गया है।
इसके बारे में विस्तृत संगीत में कथा का वर्णन किया गया। पंडित सचिन शर्मा ने कथा के दौरान कहा कि निर्मल भाव और सच्चे मन से कथा सुनकर और इसके ज्ञान को जो मनुष्य अपने जीवन में आत्मसात करता है। उसका प्रभु निश्चित कल्याण करते हैं।इस दौरान कथावाचक द्वारा बीच-बीच में भजनों की मधुर प्रस्तुतियां भी दी गई, जिस पर महिलाएं भक्तिरस में झूमने लगी।
प्रसिद्ध कथाकार पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि भागवत कथा का जो श्रवण करता है भगवान का आशीर्वाद बना रहता है। आपके हृदय में भगवान का वास है तो श्रीहरि पाप, पाखंड, रजोगुण, तमोगुण से हमेशा दूर रखते हैं। भगवान का उन्हीं लोगों के हृदय में वास होता है, जो सत्कर्म करते हैं। अनैतिक कमाई का लाभ तो कोई भी उठा सकता है। लेकिन तुम्हारे अनैतिक कर्मों को तुम्हें ही भोगना होगा। इसलिए कर्म करने में सावधानी बरतें। कथा के पश्चात आरती हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा 14 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक एवं विशाल भंडारा 14 जनवरी को कथा के समापन अवसर पर होगा।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिककरें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिककरके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।