इंदौर एयरपोर्ट पर हुआ कोरोना धमाका, दुबई जाने वाली फ्लाइट में मिले 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव
इंदौर।
बुधवार की सुबह देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाली फ्लाइट में 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पहली बार एयरपोर्ट पर एक साथ इतने पॉजिटिव मरीज मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इन यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर हंगामा भी मच गया। बाद में इन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया गया।

दरअसल एयर इंडिया हर बुधवार दोपहर 12.35 बजे इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट संचालित करती है। यूएई सरकार के निर्देशों के अनुसार, सभी यात्रियों को एक नकारात्मक आरटीपीसीआर परीक्षण रिपोर्ट ले जाने और हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एक तेजी से पीसीआर परीक्षण से गुजरना आवश्यक है। बुधवार को इस फ्लाइट से इंदौर से दुबई जाने के लिए कुल 110 यात्रियों ने बुकिंग की थी। इनमें 98 बुजुर्ग और 12 छोटे बच्चे शामिल हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर इंस्टा लैब के काउंटर पर सभी बड़े यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई जांच के दौरान कुल 15 यात्री पॉजिटिव पाए गए। इस पर इंस्टा लैब के निदेशक अमोल कटारिया ने तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ-साथ एयरलाइंस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत एयरपोर्ट पहुंच गई। पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी 15 यात्रियों को एयरपोर्ट पर अलग आइसोलेशन एरिया में ले जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सौंप दिया गया, जिससे उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया इस पर सकारात्मक रिपोर्ट से असंतुष्ट कुछ यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। टीम ने उन्हें समझाया कि सैंपल देने के बाद आप संक्रमित हुए होंगे। पॉजिटिव आने पर आपको दुबई जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है, अगर आप जाते भी हैं तो आपको वहां वही टेस्ट कराना होगा और पॉजिटिव आने पर आपको वहां से वापस कर दिया जाएगा। परामर्श के बाद यात्री शांत हुए और टीम उन्हें कोविड केयर सेंटर ले गई। पॉजिटिव पाए गए यात्रियों में इंदौर के साथ-साथ जयपुर, उज्जैन, महू, रतलाम और भोपाल के यात्री भी शामिल हैं। इनकी उम्र 17 से 55 साल के बीच थी और इनमें 7 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले बुधवार को इस फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों में 6 यात्री पॉजिटिव पाए गए थे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं