प्रदेश में फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल: स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, कहा- इसी तरह से बढ़ता रहा कोरोना तो 31 जनवरी के बाद भी नहीं खोले जा सकते स्कूल
इंदौरमध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल खुलने को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं। इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का एक बड़ा बयान सामने आया है। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने बैतूल पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूल खोलने और बंद करने का फैसला राज्य में महामारी की स्थिति पर निर्भर करता है। 
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यही स्थिति रही तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खोलना मुश्किल होगा। मंत्री परमार ने कहा कि स्कूल खोलना या बंद करना संक्रमण की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। संक्रमण का असर कम होने पर स्कूल भी खुल सकते हैं। समय पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेंगे कि स्कूल खोलना है या नहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जनवरी से स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी थीं। तभी से ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं। मंत्री परमार ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे 

स्कूली शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों को प्रेरित करने के लिए पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को अब एक पुस्तक में संलग्न किया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। दरअसल, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में अचीवर्स छात्रों की उपलब्धियों को एक किताब का रूप दिया जाएगा।  इससे एक तरफ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। वहीं पूर्व छात्रों की सफलता की कहानी वर्तमान छात्रों के लिए भी प्रेरक साबित होगी।

लगातार बढ़ रहे मरीज
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इंदौर-जबलपुर में 2-2, भोपाल, छतरपुर, विदिशा और छतरपुर में 1-1 की मौत हुई। राज्य में 8 दिनों के भीतर 41 संक्रमितों की जान जा चुकी है। कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा फिर से 10 हजार के करीब 9966 पहुंच गया है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन सबसे ज्यादा 2095 नए पॉजिटिव मिले हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं