इंदौर। मध्य प्रदेश के कई शहरों में एक बार फिर से मूर्तियों को ताज़ा किए जाने की खबरें आ रही हैं। देवी की मूर्तियों के पानी पीने की खबर नके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में उमड़ पड़े। गौरतलब है कि कई साल पहले भी ऐसी ही खबर आने के बाद देश में हड़कंप मच गया था। कई लोग इसे अंधविश्वास बताते रहे और कई लोग इसे वैज्ञानिक कारण बताते रहे।
मूर्तियों के दूध पीने की खबर के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर और खंडवा के लोग मंदिरों में उमड़ रहे हैं। इसमें कितनी सच्चाई है यह देखने के लिए भी कई लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इंदौर के तेजाजी नगर मिर्जापुर सिमरोल शिवनगर खंडवा नाका पालदा बिचोली हप्सी मानवता नगर श्रीजी वैली कॉलोनी निहालपुर मुंडी बीजलपुर राऊ मल्हारगंज, सुखलिया गांव और धार रोड के मंदिरों में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है। खंडवा रोड के तेजाजी नगर स्थित 10 विद्यापीठ मंदिर में नंदी की मूर्ति पर जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कई लोग इसे चमत्कार मानकर मंदिरों में जमा हो रहे हैं तो कई लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने नंदी भगवान को जल पिलाया इंदौर के विभिन्न मंदिरों में नंदी भगवान को जल और दूध पिलाने के लिए कतार देखने को मिल रही है pic.twitter.com/7tEN3SfmRo
— B D Tiwari (@B_D_Tiwari) March 5, 2022
इधर, मालवा और निमाड़ क्षेत्र के कई शहरों से भी ऐसी ही जानकारी सामने आ रही है। मंदसौर जिले में भी कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि यह अफवाह नहीं मंदिरों में हो रहा है। नंदी की मूर्ति पानी पी रही है। जब चम्मच में पानी भर जाता है तो वह धीरे-धीरे गायब हो जाता है।
पूरे जिले में फैले मंदसौर शहर के बाफना जिनिंग की गली में स्थित महादेव मंदिर से प्रक्रिया शुरू हुई। नंदी प्रतिमा के पीने के पानी की खबर फैलते ही शामगढ़ के बस स्टैंड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर में भीड़ जुटने लगी। कई लोग दर्शन करने भी आ रहे हैं। मल्हारगढ़ में भी चौमुखेश्वर महादेव मंदिर में नंदी की मूर्ति पीने का पानी मिलने की सूचना पर मंदिर में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के ही सुवासरा स्थित सीतामऊ के राधा बावड़ी मंदिर में भी कई श्रद्धालु पहुंचे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।