श्रद्धालुओं की शंकाएं खत्म, 2 अप्रैल से अगले छह माह तक पंजीयन के आधार पर बांटे जाएंगे रुद्राक्ष
सीहोर
 मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध रुद्राक्ष वितरण को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट की है। सक्रिय 11 लाख 51 हजार रुद्राक्ष को कुबेरेश्वर धाम से छह माह तक प्रतिदिन पंजीयन के आधार पर श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। रुद्राक्ष वितरण में श्रद्धालु एक साथ न पहुंचें इसके लिए भी योजना बनाई गई है। शिव महापुराण के पूरा होने के बाद चैत मास की प्रतिपदा (2 अप्रैल) से रुद्राक्ष का वितरण शुरू किया जाएगा, जो अगले छह माह तक चलेगा।
बता दें कि सीहोर में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा के पहले दिन लाखों लोग ग्राम चितवलिया हेमा कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। इससे इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे घंटों जाम रहा। इसके बाद कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को वापस लौटने की अपील की और रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। रुद्राक्ष वितरण को लेकर श्रद्धालुओं में संशय बना हुआ है। अब यह संदेह समाप्त हो गया है।
पंडित मिश्र ने बताया कि हिंदी माह चैत की प्रतिपदा से अगले छह माह तक प्रतिदिन पंजीयन के आधार पर कुबेरेश्वर धाम से 11 लाख 51 हजार रुद्राक्ष का वितरण कुबेरेश्वर धाम से किया जायेगा। अगले 6 महीने तक रुद्राक्ष बांटने की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ न जमा हो, ताकि व्यवस्था यथावत रहे। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के लिए अलग से स्टॉल लगाया जाएगा, जहां लोगों के पहचान पत्र के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को रुद्राक्ष आसानी से वितरित किया जा सके। इसके बाद भी यदि रुद्राक्ष कम पड़ जाता है तो भक्तों को अधिक ऊर्जावान रुद्राक्ष की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।

अभी भी लोग कथा सुनने के लिए रोजाना पहुंच रहे
कुबेरेश्वर धाम में चल रही सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में पांचवें दिन भी बड़ी संख्या में शिव भक्त कथा सुनने पहुंचे थे। जहां रोजाना एमपी समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर धर्म का लाभ लिया। जैसे-जैसे कहानी अंत की ओर बढ़ती जा रही है भक्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जिसके लिए आठ से दस जगहों से आधा से एक किलोमीटर दूर खेतों में पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां बड़े वाहन खड़े किए जाएंगे, वहीं श्रद्धालुओं के लिए तीन नए पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें एलईडी लगाई गई हैं। यहां भीड़ बढ़ने पर भक्त बैठकर कथा सुन सकेंगे।
 
राजनीति का बोलबाला, विधायक बोले- दुनिया की कोई ताकत रुद्राक्ष बांटने से नहीं रोक सकती
शिव महापुराण में हर दिन कांग्रेस और भाजपा के बड़े जन प्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इधर इच्छावर विधायक कर्ण सिंह वर्मा पहुंचे, जिन्होंने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया और मंच से कहा कि उन्हें रुद्राक्ष बांटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। वहीं उन्होंने व्यास पीठ से माफी मांगते हुए कहा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे माफ कर देना। यहां शिव का शासन है और शिव भक्तों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं