हम दर्शन करने आए हैं, करके ही लौटेंगे, बादल फटने के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद भी आधार शिविरों में रुके बाबा बर्फानी के भक्तों का हौसला नहीं टूटा है
 हालांकि, दुर्घटना की भयावहता ने उसे अंदर तक झकझोर कर दिया 
है। इसके बावजूद उनकी आस्था बरकरार है। उनका कहना है कि बाबा ने इतनी दूर बुलाया है तो अब दर्शन भी कराएंगे।
महाराष्ट्र के पुणे से आए गणेश ने कहा कि हादसे ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है लेकिन उन्हें विश्वास है कि बाबा सब कुछ ठीक कर देंगे। कोई भी दुर्घटना हमारा मनोबल कमजोर नहीं कर सकती। हम दर्शन करने आए हैं और बाबा के दर्शन कर ही जाएंगे।
भंडारे का आयोजन करने वाली टीम के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही मैं गुफा से नीचे उतर आया था। हादसे के बाद मन बहुत दुखी है। भगवान भोलेनाथ मृतकों की आत्मा को शांति दें। नोएडा से आए रितेश ने कहा है कि भोले बाबा ने हमें बुलाया है उनके दर पर सिर झुकाए बिना नहीं लौटेंगे। सुरक्षा बल और सरकारी मशीनरी घायलों को अस्पताल ले जा रही है और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कर रही है
 
सुरक्षाबलों ने सभी को सकुशल लाया
ओडिशा से आए सुरेंद्र का कहना है कि मैं हादसे से एक मिनट पहले ही निकला था। इसलिए मेरी जान बच गई। मौके पर काफी भगदड़ मच गई। माता-पिता से बिछड़ी एक बच्ची रो रही थी। सुरक्षा बल उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। बाकी घायलों को भी सुरक्षित सामने वाले टेंट में लाया गया।

16 की मौत और 40 से 50 लोग लापता
बता दें कि इस हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है लगभग 40 लोग लापता हैं और 50 से अधिक घायल हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी कई टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं