इंदौर मेयर वोट गिनती
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय शुक्ला को 459562 वोट मिले
भारतीय जनता पार्टी के पुष्यमित्र भार्गव को 592519 वोट मिले
पुष्यमित्र भार्गव ने संजय शुक्ला को 132157 मतों से हराया
.@BJP4MP के महापौर प्रत्याशी श्री @advpushyamitra जी को इस शानदार विजय के लिए हार्दिक बधाई और इंदौर के भाई-बहनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 17, 2022
जनता के इस आशीर्वाद को हम सब विनम्रता से स्वीकार कर अपने सेवा धर्म के निर्वहन का संकल्प लें। #हर_नगर_भाजपा https://t.co/8nNYqy5gYd
ईवीएम के वोट रिजेक्ट नहीं हुए
महापौर पद के लिए कुल 2629 डाक मतपत्र प्राप्त हुए, जिसमें से पुष्यमित्र भार्गव को 1337 और संजय शुक्ला को 797 मत मिले। जबकि 411 वोट रिजेक्ट हुए। उन टन मेयर की मतगणना के 32 राउंड हुए। इनमें ईवीएम का एक भी वोट रिजेक्ट नहीं हुआ, जबकि नोटा को भी 6032 वोट मिले।
कौन हैं पुष्यमित्र भार्गव
पुष्यमित्र भार्गव का जन्म 1 जनवरी 1982 को हुआ था। उन्होंने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ लॉ इंदौर से बीएएलएलबी, बिजनेस लॉ से एलएलएम और एम.फिल किया है। साथ ही गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई (एशियन स्कूल ऑफ साइबर लॉ) से साइबर लॉ में डिप्लोमा और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स किया है। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (इंदौर खंडपीठ) में अतिरिक्त महाधिवक्ता हैं।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।