खराब स्वास्थ्य के बावजूद पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया शिवमहापुराण का पाठ

इंदौर।
राऊ विधानसभा क्षेत्र के विशाल नगर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा चौथे दिन भी जारी रही। खराब स्वास्थ्य के बावजूद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा वाचन किया जिसमें शामिल होने के लिए बरसती बारिश में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे। शिवमहापुराण के पाठ के दौरान शिव पार्वती और गणेश जी के रूप ने भी श्रद्धालुओं को खूब लुभाया।
कार्यक्रम के आयोजक भरत पटवारी ने बताया कि रविवार से शुरू हुए शिवमहापुराण का पाठ बुधवार को भी जारी रहा। 30 जुलाई तक होने वाले इस आयोजन में रोजाना हजारों की संख्या में  श्रद्धालु शिव भक्ति के लिए आयोजन स्थल पर पहुंच रहे है। श्रद्धालु के लिए पंडाल में ही भोजन की व्यवस्था की गई है। बुधवार को खराब स्वास्थ्य के बाद भी पंडित मिश्रा ने शिवमहापुराण पाठ का वाचन किया। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण के साथ साथ ही श्रद्धालुओं को भगवान शिव को प्रसन्न करने व समस्याओं के निवारण भी बताए जा रहे है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं