इंदौर में मिले कोरोना के 102 नए पॉजिटिव, 534 हुए एक्टिव मरीज
इंदौर
 शहर में लगातार कोरोना के आंकड़े ठीक होने के संकेत दे रहे हैं, फिर भी लापरवाही साफ देखी जा सकती है शुक्रवार रात जारी बुलेटिन के मुताबिक 102 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। अब शहर में 534 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इंदौर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 जुलाई की रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 15 जुलाई को 651 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 542 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है 102 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चार सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 534 हो गई है। 15 जुलाई को 53 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इन सबके बीच अच्छी बात यह रही कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इंदौर में अब तक 209611 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 1,464 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं
इंदौर में महामारी का पहला मामला 24 मार्च 2020 को मिला था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्य ने कहा कि इंदौर जिले में पिछले 15 दिनों से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन अधिकांश संक्रमित महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं