प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 14 फीसदी मतदान, पुरुष मतदाता महिलाओं से आगे
इंदौर
 मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव शुरू हो गए हैं। पहले चरण में 133 नगरीय निकायों में बुधवार को मतदान शुरू हो गया सुबह नौ बजे तक 14 फीसदी मतदान हो चुका है
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक कुल 14 फीसदी मतदान हो चुका है इसमें सबसे ज्यादा 16 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है वहीं, महिला मतदाताओं का प्रतिशत 12.5 प्रतिशत है। भोपाल में 6.44 फीसदी और इंदौर में 25 फीसदी मतदान हुआ है
पहले चरण में 44 जिलों के 11 नगर निगमों, 36 नगर परिषदों और 86 नगर परिषदों में मतदान होगा इसके लिए कुल 13 हजार 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3296 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं मतदान दलों में करीब 79 हजार कर्मचारी-अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है करीब 27 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है।
पहले चरण में 11 नगर निगमों में कुल 101 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 133 निकायों में पार्षद के 2850 पद हैं। इनमें से 42 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं
 बाकी 2808 पदों पर चुनाव होना है इसके लिए 11 हजार 250 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना समेत नगर निगमों के लिए मतदान होगा
पहले चरण में एक करोड़ 4 लाख 41 हजार 897 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 53 लाख 62 हजार 457 पुरुष, 50 लाख 78 हजार 635 महिलाएं और 805 अन्य मतदाता हैं। पहले चरण में बड़वानी, झाबुआ, खरगोन, सीधी और शहडोल जिले के किसी भी नगरीय निकाय में मतदान नहीं हुआ है मंडला, अलीराजपुर और डिंडोरी जिलों के नगरीय निकायों का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए इन जिलों के नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। राज्य सरकार ने 6 जुलाई को उन नगरीय निकायों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है जहां चुनाव हो रहे हैं।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं