बीजेपी की जीत के 5 बड़े कारण: कांग्रेस के 'रावण' से मोदी के कनेक्शन तक
नई दिल्ली
 गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर इस बार ऐसी तस्वीर बन रही है, जो आज से पहले कभी नहीं देखी गई सबसे ज्यादा सीटें पाकर भारतीय जनता पार्टी मजबूत हुई है, वहीं कांग्रेस कमजोर होकर हाशिये पर पहुंच गई है अब तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य की विधानसभा में कुछ सीटें बुक कर रही है
अगर रुझान नतीजों में बदलते हैं तो यह गुजरात में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत होगी चुनाव से कुछ दिन पहले गुजरात के मोरबी में एक पुल के गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी चुनावी पंडित इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका मान रहे थे लेकिन रुझान कहते हैं कि उस हादसे में बीजेपी की गाड़ी को खरोंच तक नहीं आई है बीजेपी की इस जीत के मुख्य कारणों पर गौर करें तो उसमें नरेंद्र मोदी फैक्टर से लेकर 'रावण' तक का जिक्र जरूर होगा

नरेंद्र मोदी कारक
गुजरात भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का घर है। यहां के लोग नरेंद्र मोदी को चाहते हैं। गुजरात में कई रैलियां करने और वहां के लोगों से खुद को जोड़ने की नरेंद्र मोदी की पुरानी रणनीति ने अच्छा काम किया। नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में साफ तौर पर कहा कि वे गुजरात की जनता के ऋणी हैं और हमेशा रहेंगे इस बीच जब मीडिया ने गुजरात के लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की तो उन्होंने भी कहा कि वे गुजरात के बेटे नरेंद्र मोदी का सम्मान करेंगे और उन्हें झुकने नहीं देंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दबंग बीजेपी को अच्छी तरह पता था कि अगर गुजरात विधानसभा में बीजेपी कमजोर रही या नतीजा अच्छा नहीं रहा तो इसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा और न केवल गुजरात में, बल्कि पूरे देश में भाजपा के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात का गढ़ जीतकर बड़े अंतर से जीतना जरूरी था कहा जा सकता है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है

राहुल गांधी कारक
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के पीछे एक बड़ी वजह कांग्रेस का लगातार कमजोर होता जाना है कांग्रेस के कई बड़े नेता इस बार बीजेपी में शामिल हुए थे गुजरात में 10 बार कांग्रेस से विधायक रहे बड़े आदिवासी नेता मोहनसिन राठवा और हिमांशु व्यास चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेपी के खेमे में शामिल हुए थे इससे पहले भी कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में एंट्री ली थी
ऐसा होना चाहिए था कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं को गुजरात में अधिक समय बिताना चाहिए था, लेकिन राहुल गांधी देशव्यापी दौरे पर गए। हालांकि इस बीच वह गुजरात से भी गुजरे, लेकिन कोई असर देखने को नहीं मिला। कहा जा सकता है कि गुजरात में राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस ने बीजेपी को वॉकओवर दे दिया है

आप ने कांग्रेस के वोट खाए
इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों (हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में मिलकर चुनाव लड़ा। चुनाव के रुझानों में (जो नतीजों में बदल सकता है) कांग्रेस का वोट टूटकर आप की तरफ जाता दिख रहा था इसका असर कांग्रेस की सीटों की संख्या पर साफ देखा जा सकता है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार उसे 20 से भी कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है आम आदमी पार्टी के भी इकाई के आंकड़े में सिमटने की संभावना है। हालांकि बीजेपी का वोट कहीं नहीं गया, जबकि कांग्रेस का वोट आप की तरफ शिफ्ट हो गया इसका पूरा विश्लेषण चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद संभव हो पाएगा।

पाटीदार बीजेपी को वोट देते हैं
2017 में बीजेपी को 100 से भी कम सीटों पर संतोष करना पड़ा था, हालांकि ये आंकड़ा बहुमत से ज्यादा था और बीजेपी ने 5 साल तक राज किया इसका कारण पाटीदार आंदोलन था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में हुए उस आंदोलन ने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया था इस बात को बखूबी समझते हुए, भाजपा ने हार्दिक पटेल को साथ लिया और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के युवाओं को अपने पक्ष में लाने में सफल रही। यह समिति शिक्षा के निजीकरण और नौकरियों की कमी के मुद्दे पर आंदोलन कर रही थी
इन चुनावों से पहले हार्दिक पटेल ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही गुजरात के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सकता है इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल रुझानों में आगे चल रहे हैं

रावण
पहली बार गांधी परिवार के बाहर से कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की। नरेंद्र मोदी कांग्रेस के एक बड़े नेता द्वारा की गई बयानबाजी को भुनाने का कोई मौका नहीं चूकते। गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कलोल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस मुझे गाली देने की होड़ में है। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा।
नरेंद्र मोदी ने इस रैली में कहा कि कोई उन्हें रावण कह रहा है, कोई उन्हें राक्षस कह रहा है, कोई उन्हें हिटलर कह रहा है उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता आने वाले चुनाव में इन सबका जवाब देगी। आज के रुझान कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित अपशब्द कहना कांग्रेस को एक बार फिर महंगा पड़ा है। 

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं