कोरोना का नया वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक, टीका लगवा चुके लोग भी नहीं खतरे से बाहर
इंदौर। दुनिया भर में कहर बरपा रहा कोरोना का नया वैरिएंट विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए नया सिरदर्द बन गया है। WHO ने दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर की आशंका जताई है। WHO के मुताबिक, कोरोना XBB.1.5 के नए वेरिएंट को अब तक का सबसे संक्रामक रूप माना गया है. इसे Omicron (Omicron subvariant XBB.1.5) के एक सबवेरिएंट के रूप में वर्णित किया गया है जिसमें बहुत तेज़ी से परिवर्तन करने की क्षमता है। XBB.1.5 अब तक 38 देशों में रिपोर्ट किया गया है जहां कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। WHO ने कहा कि XBB.1.5 सबवेरिएंट से संक्रमित लोग अब 38 देशों में पाए गए हैं। स्वास्थ्य संगठन ने इसके दूसरे देशों में फैलने की आशंका जताई है। इसके साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया कि दुनिया भर में धीमी जीनोम सीक्वेंसिंग की वजह से कोविड-19 के दूसरे वैरिएंट के बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि अकेले अमेरिका में 80% मामलों के लिए यही वैरिएंट जिम्मेदार है।
 
वैक्सीन को बेअसर करें
कई मामलों में देखा गया है कि जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है वे भी इस नए वैरिएंट से संक्रमित हुए हैं। भले ही आपको वैक्सीन लेने वाले लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के मामले न दिखें। इस प्रकार कहा जा सकता है कि टीका आपको अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर रूप से बीमार होने से बचा सकता है। XBB.1.5 के प्रकोप को देखते हुए, डॉक्टर भी जल्द से जल्द बूस्टर खुराक लेने की सलाह देते हैं।
 
भारत में 26 नए मामलों
INSACOG डेटा के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार COVID-19 के XBB.1.5 संस्करण के मामलों की संख्या भारत में बढ़कर 26 हो गई है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने कहा कि XBB.1.5 वेरिएंट के मामले अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं।
 
कोरोना संक्रमण की नई लहर की आशंका
डब्ल्यूएचओ की अधिकारी मारिया वैन ने कहा कि जितना अधिक एक्सबीबी.1.5 सबवैरिएंट व्यापक हो जाता है, उतनी ही अधिक इसके बदलने की संभावना है। मारिया ने कहा कि दुनिया में कोरोना संक्रमण की नई लहर आ सकती है, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में लोग नहीं मरेंगे। इसका कारण बताते हुए आपने कहा कि इस बार कोरोना को मैनेज करने की प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि लोगों को मौत से बचाया जा सके। बता दें कि अभी चीन पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं