जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर का जन्मदिन धूमधाम से मना
इंदौर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर का जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार रात  12 बजे से ही बधाइयां देने वालों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। युवा कार्यकर्ता, कॉलोनी ग्रुप, वरिष्ठजनों ने रात 12 बजे से ही जन्म दिवस की बधाइयां देनी शुरू कर दी। देर रात तक केक काटने के साथ-साथ पटाखे व आतिशबाजी का दौर चलता रहा।
जन्मदिवस पर  रविवार को सुबह जल्दी अपनी पूरी टीम के साथ जिला अध्यक्ष मनोज जी ठाकुर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन निकल पड़े। उज्जैन जिला युवा मोर्चा टीम के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद पुनः निज निवास वापसी के समय पूरे रास्ते बधाई एवं स्वागत का दौर चलता रहा। इसी कड़ी में सांवेर में जिला महामंत्री अंतिम जी ठाकुर के साथ रेवती रेंज (साँवेर) में बच्चों को भोजन वितरण कर उनके साथ केक काटा। पूरे समय बड़ा काफिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष के साथ चलता रहा। जगह जगह पर स्वागत और बधाइयों के बाद लगभग 2:30 महू गौशाला पहुंचे। 
वही दूसरी और जिला अध्यक्ष जी की अनुपस्थिति में भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक बिट्टू ठाकुर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जयश्री पाटीदार, भाजयुमो जिला PRT प्रभारी पलकेश चौरसिया व टीम के द्वारा सुबह से ही महू विधानसभा में जनजाति छात्रावासों में सेवा कार्य किए गए। सबसे पहले मेण पंचायत स्थित छात्रावास पहुंचकर बच्चों के बीच फल फ्रूट, बिस्किट, चॉकलेट व खाद्य समग्री का वितरण किया और बच्चों से ही केक कटवाया गया। उसके बाद खुर्दी स्थित बालक और बालिका (दोनों) छात्रावास, फिर मानपुर स्थित बालक छात्रावास, वहाँ से बढ़ते हुवे डोंगरगांव स्थित बालक छात्रावास, वहाँ से महु नगर स्थित बालिका छात्रावास, फिर महू गांव में बालक - बालिका (दोनों) छात्रावास पहुंचकर बच्चों से ही केक कटवा और फल फ्रूट, बिस्किट, चॉकलेट व खाद्य समग्री का वितरण किया। बच्चों ने भी जिला अध्यक्ष जी का जन्मदिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया।
दोनों टीमें 2:30 बजे महू गौशाला पहुंची। वहां पर पंडित कपिल शर्मा जी के सानिध्य में गो पूजन एवं तुलादान का कार्यक्रम हुआ। वहीं पर गौ सेवा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया। उसके पश्चात पुरी टीम और काफिले के साथ मनोज जी गवली पलासिया (महू) स्थित विद्या भारती जनजातीय बालक छात्रावास पहुँचे। बच्चों के साथ मनोज जी ने केक काटा और सभी बच्चों को खिलाया। फल फ्रूट, चॉकलेट, खाद्य समग्री का वितरण किया। 
सायं 6 बजे से खलीफा फार्म हाउस पिगडंबर पर, सुंदरकांड पाठ प्रारम्भ हुआ और कार्यकर्ताओं, मित्रों और आशीर्वाददाताओं से मिलने का दौर शुरु हुआ जो की देर रात तक चलता रहा। युवा मोर्चा के सभी साथी, मंडल एवं जिले की टीम अपने साथियों के साथ अपने जिले के कप्तान को बधाई देने पहुंचे। ढोल, ताशे, आतिशबाजी के साथ केक कटवाने और मिठाई खिलाने का दौर देर रात तक चलता रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश जी सोनकर, पंडित कपिल शर्मा (काशी महाराज), राधेश्याम जी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सोमानी, विष्णु जी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सतीश जी मालवीय, शुभेन्दु गौड़, जिला महामंत्री चिंटू जी वर्मा, सुनील जी तिवारी, कैलाश जी चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण चावड़ा, रामस्वरूप गहलोत, जिला मंत्री सुभाष पाटीदार, विनोद जाट, हेमचंद जी मित्तल, मुकेश जरिया, रामकरण भामर, गोकुल जी सोलंकी, हैप्पी वर्मा, प्रखर दवे, जीतेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा, संतोष पाटीदार, पुंजालाल निनामा, सुनील गेहलोत, दिनेश पटेल, मनोज पाटीदार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण सूर्यवंशी, माया पटेल, जनजाति जिला अध्यक्ष जय जी कोहली, नगर परिषद अध्यक्ष नविन तिवारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रवि यादव, शिवा जी डींगू एवं कई जनप्रतिनिधि, जिला व जनपद सदस्य, सरपंच, प्रशासनिक अधिकारीगण, पत्रकार बंधु एवं भाजपा सभी मोर्चों व संघठन के जिला व मंडल अध्यक्ष एवं अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं