चोइथराम सब्जी मंडी में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत से पाया काबू
इंदौर
। 
भोपाल की सतपुड़ा इमारत में लगी आग अभी बुझी ही थी कि प्रदेश के सबसे सबसे बड़ी मंडी में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। चोइथराम मंडी से बुधवार की दोपहर अचानक तेज लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग पूरे मंडी परिसर में फैल गई। धुएँ का ऐसा काला गुबार उठा कि चारों ओर सब कुछ अँधेरा हो गया। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही आस-पास रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया ताकि अगर कोई आग की चपेट में आए तो उसे बचाया जा सके। 
आर्थिक राजधानी इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम मंडी परिसर स्थित फल बाजार में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
जानकारी के अनुसार फल मार्केट में दुकानों के बाहर फल के साथ-साथ और भी कई तरह का सामान रखा हुआ था, जिसमें ज्यादातर ज्वलनशील पदार्थ जैसे कागज और केमिकल थे। लेकिन अचानक बाजार में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। इस आगजनी में सब कुछ जलकर राख हो गया। 
फिलहाल, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है। इस आगजनी से बाजार में मौजूद व्यापारियों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही सांसद शंकर लालवानी भी घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल अधिकारियों से चर्चा के बाद आग लगने के कारणों की जानकारी ली। 

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं