पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में नहीं बांटे जाएंगे रुद्राक्ष
भोपाल
 10 जून से राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण नहीं किया जाएगा। इस सूचना को आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी है। उन्होंने भक्तों से अपील भी की है कि वे रुद्राक्ष के लिए पंजीकरण कराएं, हमारी टीम उनके घर जाकर रुद्राक्ष बांटेगी। सीहोर में फरवरी महीने में आयोजित शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुई अन्यायपूर्ण घटनाओं के कारण यह निर्णय लिया गया है।
राजधानी भोपाल में करोंद क्षेत्र में 10 जून से 14 जून तक पांच दिनों तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा होगा। आयोजन के संबंध में मंत्री विश्वास सारंग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि करोंद में 55 एकड़ के मैदान में कथा होगी और तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं। 50 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में तीन वॉटरप्रूफ डोम लगाए जाएंगे। कथा से एक दिन पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही भोपाल पहुंचेंगे। शोभायात्रा शाम 4 बजे से अन्ना नगर से नरेला तक निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए भक्तों से अपील भी की गई है।

आयोजन स्थल पर बनाए गए हैं 11 द्वार
कथा स्थल के पास ही 200 एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था है। मैन रोड से 11 द्वार बनाए गए हैं। मंत्री सारंग ने बताया कि कथा स्थल पर एक हजार पेयजल केंद्र होंगे, जबकि 750 से अधिक संगठनों के अलग-अलग पेयजल का व्यवस्थित निर्माण होगा। रुद्राक्ष के लिए पंजीकरण कराया जाएगा और घर-घर टीम भेजकर रुद्राक्ष वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही भोपाल से बाहर एक कोरियर द्वारा रुद्राक्ष पहुंचाए जाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं