पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। कमलनाथ ने उन्हें पुष्पगुच्छ देते हुए बधाई दी और दोनों नेताओं ने बैठ कर वार्ता की। बता दे कि कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धुर विरोधी और कांग्रेस के मुख्य चेहरा थे।#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath meets Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav. pic.twitter.com/gSLb086nL1
— ANI (@ANI) December 12, 2023
कमलनाथ ने सोमवार को ही विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद मोहन लाल को बधाई दे दी थी। उन्होंने ट्वीट किया, "भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता निर्वाचित होने पर मोहन यादव को शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में विधिपूर्वक और राग-द्वेष से रहित होकर शासन करेंगे।" विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने बताया था कि वो बुधवार, अर्थात 13 दिसंबर को, मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
चुनावी परिणामों के बाद कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद कमलनाथ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के घर गए थे। उस समय कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी शिवराज सिंह चौहान से मिलने गए थे और उन्हें जीत के लिए बधाई देने पहुंचे थे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।