एक दिन पहले 23 को घोषित हुए 5वीं-8वीं के परिणाम
बता दें कि एक दिन पहले ही 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं-8वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। दोनों परीक्षाओं में करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। 5वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 90.97 फीसदी रहा, जिसमें सरकारी स्कूल का 91.53 और निजी स्कूल का 90.18 फीसदी रहा। मदरसों का परिणाम 73.26 फीसदी रहा। कक्षा 8वीं का रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा। सरकारी स्कूल का 86.22 फीसदी, जबकि निजी स्कूल का 90.62 फीसदी और मदरसा का 67.40 फीसदी रहा।