व्यक्ति के जीवन को बदल देती है भागवत कथा- कान्हा महाराज
इंदौर।
जिले के माली खेड़ी गांव के रेणुका माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन सुप्रसिद्ध कथा वाचक कान्हा जी महाराज ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं। कथा के प्रारंभ में श्री भागवत भगवान का पूजन कर आरती उतारी गई। कथा के बीच बीच में कान्हा महाराज श्री ने भागवत भजन के द्वारा माहौल को भागवत मय एवं भक्ति मय बना दिया। कथा सुनने के लिए आस पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 10 मई तक निरंतर चलेगी।
कथावाचक कान्हा महाराज ने आगे कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते हैं। उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है। उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया। नेमावर रोड स्थित ग्राम माली खेड़ी के रेणुका माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि कथा में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए।
 व्यासपीठ से कान्हा महाराज ने सोमवार को भागवत कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। सोमवार को कथा के दौरान मुख्य रूप से खंडेल गुफा आश्रम से आनंद गिरि महाराज, सेमलिया चाऊ से कमलगिरी महाराज, जैतपुरा से भारती राजा महाराज, शिप्रा टेकरी से मनीष महाराज, रघुनाथ महाराज, मनोहर दास महाराज आदि उपस्थित थे। रेणुका माता मंदिर माली खेड़ी के महंत श्री दयानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि भारत के विभिन्न हिस्सों से साधु संत भागवत कथा आयोजन में पधार रहे हैं। मंगलवार को आयोजन में महंत दर्शन गिरी महाराज खंडेल गुफा वाले भी आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित रहेंगे। महंत श्री दयानंद गिरी महाराज एवं संतोष गिरी महाराज ने बताया कि 10 मई को विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं