सीहोद मोहल्ले में ट्यूबवेल स्थापना से लोगों में खुशी की लहर, विधायक उषा ठाकुर का आभार व्यक्त किया
मानपुर, विश्वगुरु। जनसेवा के संकल्प को चरितार्थ करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने शनिवार को सीहोद मोहल्ले में नवीन ट्यूबवेल का शुभारंभ कर स्थानीय निवासियों को पेयजल सुविधा का एक महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर मोहल्ले में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना रहा तथा क्षेत्रवासियों ने विधायक उषा ठाकुर का हृदय से आभार व्यक्त किया।
ट्यूबवेल के शुभारंभ कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विक्रम परमार, जो कि अजा मोर्चा मंडल मंत्री हैं, ने विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जनपद सदस्य एवं महामंत्री राज कपूर वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्यूबवेल भविष्य में सीहोदवासियों के लिए अमूल्य धरोहर सिद्ध होगा।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच श्री भारत गिरवाल ने विधायक के प्रति कृतज्ञता जताई और कहा कि गांव की पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। उपसरपंच श्री लोकेश वर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज का दिन सीहोद के विकास पथ पर एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जैसा है। विशेष रूप से विक्रम परमार, अजा मोर्चा मंडल मंत्री तथा क्षेत्र के पंचों ने भी अपने उद्बोधन में विधायक उषा ठाकुर के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों से क्षेत्र को निरंतर लाभान्वित किया जाएगा।
विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने भी अपने संबोधन में कहा कि जनता की सेवा ही उनका ध्येय है और वह सदैव क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगी। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि वे इस सुविधा का संरक्षण करें और अपने गांव की उन्नति में सक्रिय सहभागी बनें।
कार्यक्रम का समापन क्षेत्रवासियों की जयघोषों और विधायक के प्रति आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। इस ऐतिहासिक पहल से सीहोद मोहल्ले में खुशहाली की नई बयार बह चली है।