स्नेहिल वातावरण में प्रेम की ऊष्मा से गूंजा श्री सतीश सिंह देवड़ा का जन्मदिन समारोह
इंदौर, विश्वगुरु। राजपूत समाज के सम्मानित व्यक्तित्व, प्रख्यात समाजसेवी एवं सफल प्रॉपर्टी व्यवसायी श्री सतीश सिंह देवड़ा का जन्मदिन उनके परिजनों और स्नेहीजनों ने अत्यंत सादगी और आत्मीयता के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर घर का वातावरण स्नेह, शुभकामनाओं और मधुर मुस्कानों से सराबोर हो उठा।
परिवार के सदस्यों और निकट संबंधियों ने हार्दिक भावनाओं के साथ उन्हें शुभकामनाएं अर्पित कीं और उनके उत्तरोत्तर सुख, समृद्धि एवं यशस्वी जीवन की मंगलकामनाएं कीं। सतीश सिंह देवड़ा का सहज व्यक्तित्व, समाज सेवा के प्रति समर्पण और भारतीय जनता पार्टी के प्रति अटूट आस्था उन्हें विशेष प्रतिष्ठा प्रदान करती है। वे सनातन संस्कृति के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का निरंतर प्रयास करते रहे हैं।
अपने जन्मदिन पर सतीश सिंह देवड़ा ने सभी परिजनों और स्नेहीजनों का स्नेहिल शब्दों में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार और मित्रों का प्रेम ही जीवन की सच्ची पूंजी है, और इसी ऊर्जा से प्रेरित होकर वे समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेंगे।
पूरा आयोजन सादगी, आत्मीयता और प्रेम की ऊष्मा से भरा हुआ रहा, जिसने सभी के हृदयों में अमिट स्मृति के रूप में स्थान बना लिया।