लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: अब हर माह ₹1500, रक्षाबंधन पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹250
इंदौर। 
मध्यप्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत बड़ी घोषणा की है। अब इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से प्रति माह ₹1500 की नियमित सहायता राशि मिलेगी। वर्तमान में यह राशि ₹1250 है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लाड़ली बहनों को ₹250 की अतिरिक्त राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे वे त्योहार की खुशियां और बेहतर ढंग से मना सकें।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इसी दिशा में योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह तक पहुंचाया जाएगा।
यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर स्थित कलेक्टर कार्यालय में विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत में की।