उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य शासन नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिये कटिबद्ध है। नागरिकों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये भटकना नहीं पड़े, इसके लिये आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पहल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिकों को अपनी समस्याओं के लिये भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्हें जिला तथा विकासखण्ड और तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत गाँव-गाँव तक अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू किया गया है। अधिकारी अब गाँव-गाँव जा रहे हैं और शिविर लगाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं।
श्री पटवारी इंदौर शहर के समीप स्थित ग्राम रंगवासा में आयोजित विशाल शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, श्री सदाशिव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्राम रंगवासा में आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विशाल शिविर लगाया गया। इस शिविर में 448 आवेदन आये, इसमें से लगभग 200 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। शेष के लिये समय सीमा तय की गई। इस शिविर के माध्यम से 131 हितग्राहियों को लगभग 90 लाख रूपये से अधिक की मदद दी गई। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण अभी नहीं हुआ है, उनके समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।