सोच में परिवर्तन लाए आम आदमी - मुख्यमंत्री कमलनाथ

इंदौर । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार के साथ आम आदमी को भी अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा। श्री कमल नाथ गत दिवस भोपाल में लाल परेड ग्राउण्ड में 'शहर की सरकार-आपके द्वार' और श्रम विभाग की योजनाओं के पोर्टल तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए वूमेन्स कार रैली का शुभारम्भ कर रहे थे। कार्यक्रम में भोपाल जिले के प्रभारी सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि जन-सुविधाओं को आसानी से लोगों तक पहुँचाने के लिए जिन योजनाओं को आज प्रारंभ किया जा रहा है, उसके लिए आज से बड़ा ऐतिहासिक दिन कोई दूसरा हो नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हम उनके विचारों के अनुरूप ही जरूरतमंदों को मदद करने की शुरूआत करने जा रहे है। श्री कमल नाथ ने कहा कि महात्मा गांधी पर्यावरण के प्रति सजग थे। उन्होंने वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए देसी तरीके अपनाए थे और लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया था।


मुख्यमंत्री ने कहा  कि योजनाएँ तो बहुत अच्छी बनती हैं लेकिन उसके क्रियान्वयन में गड़बड़ी होने के कारण लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन योजना शुरू होने से हम अपने डिलीवरी सिस्टम में सुधार ला सकते हैं।