एक जनवरी 2020 से नई टाईमिंग से खुलेंगे बैंक

 


  इंदौर । जिले स्थित समस्त महानगरीय / शहरी / अर्द्ध शहरी/ ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक सैक्टर के बैंको एवं मध्यप्रदेश  ग्रामीण बैंकों की शाखाओं का नया टाइम टेबल तय हो गया है। बैंको का नया टाइम टेबल राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा निर्धारित स्लाट में से जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में अनुमोदित किया गया। यह बैठक  यहां कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई।


                बैठक में बताया गया कि अब यहां सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे, बैंकों का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा, लेकिन पैसों का लेनदेन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगा। समय में परिवर्तन आगामी 1 जनवरी 2020 से प्रभावशील होगा।


                गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने बैंकों के कामकाज का समय एक जैसा ही करने का निर्देश दिये थे, इसके पहले एक ही इलाके में बैंकों के कामकाज का समय अलग होता था, नए टाइम टेबल के मुताबिक, बैंकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राहकों के लिए कामकाज होगा।


                इस बैठक में कलेक्टर श्री जाटव ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में रोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य मार्च माह के पूर्व ही पूर्ण कर लिये जाये।  जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में फसल ऋण योजना के साथ साथ जिला टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुशंषित दुधारू पशुधन एवं मत्स्य उत्पादन हेतु कार्यशील पूंजी को भी उपलब्ध करने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया। इस दौरान जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत गुलाबी फॉर्म के निस्तारण हेतु कलेक्टर श्री जाटव  द्वारा सभी  बैंक के जिला समन्वयकों को आवश्यक  निर्देश दिये गये।


                अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री आर.के. जैन ने बताया कि  इंदौर जिले मे शत प्रतिशत डिजिटल/कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दिये जाने हेतु  कार्य योजना  बनाई गई है। इसका पालन किया जाये। विदित हो कि मध्यप्रदेश में शत प्रतिशत डिजिटल लेनदेन किए जाने हेतु इंदौर जिले का चयन किया गया है।