इंदौर जिले में वार्डों का आरक्षण 26 दिसम्बर को

इंदौर। जिले में मध्यप्रदेश नगर  पालिका अधिनियम के अंतर्गत आगामी निर्वाचन के लिये  सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों का आरक्षण 26 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से किया जायेगा। आरक्षण की यह प्रक्रिया कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक 210 में होगी।


                इस संबंध में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। जारी आदेशानुसार जिले की नगर परिषदों राऊ, हातोद, मानपुर, महुगांव, सांवेर, गौतमपुरा, बेटमा और देपालपुर के पन्द्रह- पन्द्रह वार्डों में पार्षद पद का आरक्षण होगा। यह आरक्षण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य  पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिये किया जायेगा।  नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करे। इसकी सूचना वार्डों में चस्पा करें।