इंदौर । मध्यप्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर इंदौर संभाग के सभी जिलों में संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जनसरोकार और मीडिया विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में इंदौर में आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस संगोष्ठी में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी ने कहा कि मीडिया में जनसरोकारो की खबरो को समुचित स्थान मिलना चाहिये। जन सरोकारों की खबरो का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसा दौर था जब जन समस्याओं की खबरे प्रकाशित होती थी तो उसका निराकरण भी तुंरत हो जाता था। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के अच्छे एवं जनहितैषी कार्यो को भी मीडिया में स्थान देना होगा। जनता से जुड़े मुद्दों को एक सीमा तक ही नजरअंदाज किया जा सकता है। मुद्दा अच्छा होगा, जनहित का होगा तो उसे प्रतिसाद मिलेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के प्रभारी संयुक्त संचालक डॉ. आर.आर पटेल ने स्वागत भाषण देते हुये संगोष्ठी आयोजन के उदे्श्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनयना शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को राज्य शासन की गत एक वर्ष में हासिल उपलब्धियों की जानकारी दी गई।