वर्ष 2020 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित

 


इंदौर । जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने वर्ष 2020 में इंदौर जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। जारी आदेशानुसार 18 अगस्त को अहिल्या उत्सव के अवसर पर अर्द्धअवकाश घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त गणेश चतुर्थी के अवसर पर 22 अगस्त को, अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन 2 सितम्बर को तथा भाई दूज के अवसर पर 16 नवम्बर 2020 को स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। यह अवकाश बैंक, कोषालय पर लागू नहीं होंगे।