इंदौर । राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर किसानों तथा प्रसार तंत्र के बीच जीवंत संबंध स्थापित करने की दृष्टि से दो आबाद ग्रामों पर एक कृषक बंधु की नियुक्ति स्वप्रेरणा से कार्य करने के लिये की जायेगी। इसके लिये नये सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इस हेतु इच्छुक किसान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा पंचायत सचिव के माध्यम से 26 जनवरी 2020 के पूर्व आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय,अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद की सेवाएँ प्राप्त नही करने वाले किसान पात्र है। दोनो ग्रामों में से किसी एक का निवासी होना, स्वंय की कृषि भूमि, हाई स्कूल पास एवं आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक होना जरूरी है। किसान किसी भी प्रकार के अपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध नही होना चाहिये। इसमें 30 प्रतिशत महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। ग्राम सभा से अनुमोदन की कार्यवाही 26 जनवरी 2020 को की जायेगी।