इंदौर। जिले की हातोद तहसील के ग्राम पाल काँकरिया के एक छोटे से गांव के गरीब परिवार के रहने वाले मालवा माटी के युवा संत पंडित जितेंद्र पाठक भागवताचार्य ने छोटी सी उम्र में गांव का नाम रोशन कर दिया उन्होंने अभी तक मप्र के कई जिलों के छोटे- छोटे गांवों में 51 कथा कर दी है उनका कहना है कि उन्होंने निःशुल्क 108 कथा का संकल्प इसलिये लिया है कि ताकि गरीब परिवार भी कथा करवा सके।
निःशुल्क 108 भागवत कथा का लिया संकल्प