- लक्ष्य निर्धारित करें, ओपीडी बढायें
इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज अपने एक दिवसीय बुरहानपुर जिले के प्रवास के दौरान पंडित शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर में कार्यकारिणी बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संभागायुक्त ने आयुर्वेद महाविद्यालय के रिक्त पदों की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि रिक्त पदों की सूची तैयार कर लेवे एवं कलेक्टर से अनुमोदन करवाकर प्रेषित करें।
यह भी पढ़ें- पतंजलि के सरसों तेल में मिलावट की शिकायत पर फैक्ट्री सीज
कार्यकारिणी बैठक में आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि रेखा मिश्रा ने ओपीडी में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस संदर्भ में संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि आयुर्वेदिक उपचार के बारे में लोगों तक सही जानकारी प्रेषित करें। ओपीडी की संख्या बढायें, लक्ष्य निर्धारित करें एवं लक्ष्य अनुरूप कार्य करें। पंचकर्म विधि के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें- कोरोना पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- भारत महान नहीं, भारत बदनाम है
इस अवसर पर कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एसडीएम श्री के. आर. बडोले, सीएमएचओ डॉ. एम. पी. गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. शकील खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- नवंबर-दिसंबर तक खत्म हो सकता है कोरोना का कहर