रामकृष्ण पांडेय अध्यक्ष और रणविजय सिंह बने महामंत्री


  • "उपजा" धनपतगंज इकाई का हुआ गठन

सुलतानपुर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन धनपतगंज ब्लाक इकाई का गठन शनिवार को हुआ। बीआरसी सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी व संचालन जिलाममहामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी ने किया। उपजा के जिलाध्यक्ष  अनिल द्विवेदी ने संगठन की मजबूती के लिए अच्छे एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को संगठन में जोड़ने की बात कहते हुए कहा कि यूपी जर्नलिस्टस  एसोसिएशन पत्रकारों के हित की लड़ी जाने वाली लड़ाई के लिए बनाया गया है। कहा कि उपजा एक संगठन नहीं अपितु एक परिवार है। यह सूबे के सबसे बड़ा और नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया से सबद्ध है।संगठन के विस्तार के क्रम में शनिवार को धनपतगंज ब्लाक इकाई का विधिवत गठन किया गया।जिलाध्यक्ष ने रामकृष्ण पांडेय को ब्लाकअध्यक्ष वरणविजय सिंह को ब्लॉक इकाई का महामंत्री मनोनीत किया। शुभम तिवारी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।जिस का उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने समर्थन किया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि योगेश कुमार प्रबंधक स्टेट बैंक एवं शशि भूषण मिश्र शाखा प्रबंधक केनरा बैंक मौजूद रहे। बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष धनपतगंज मनोज कुमार शर्मा ने कहा की पत्रकार और पुलिस का आपसी सहयोग की स्वच्छ भावना से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। जिला महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी ने संगठन की मजबूती व सदस्य संख्या बढ़ाए जाने के विषय में अपने विचार रखें।कहा कि पत्रकार को पक्षकार बनने से परहेज करना होगा। कार्यक्रम को मान सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह,रामेश्वर प्रसाद मिश्र ने भी सम्बोधित किया। ततपश्चात वैश्विक महामारी कोविड व लॉकडाउन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को संगठन की ओर से कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया। अतिथियों को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक में पत्रकार सत्य प्रकाश वर्मा, पवन द्विवेदी, आलोक सिंह, सूरज विश्वास, शिवम मिश्र, राघवेंद्र सिंह, आनंद मिश्र, रामकृष्ण पांडेय, शुभम तिवारी, रणविजय सिंह, धर्म राज दूबे, केडी शुक्ला, सूरज विश्वास, आनंद मिश्रा, देवानंद मिश्र, अंकित मिश्र, चंद्र शेखर सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार पांडेय, अंकित पांडेय, लल्ला पांडेय, शिव बरन यादव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।