इन नंबर पर कॉल करते ही फोन हो जाएगा हैक, बैंक की जानकारी भी होगी लीक


दिल्ली। सोशल मीडिया आज एक ऐसा अड्डा हो गया है जहां दिनभर तमाम तरह के लोग फर्जी मैसेज बना रहे हैं और अफवाहों को जन्म दिया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप के बारे में ही एक मैसेज वायरल किया जा रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था कि व्हाट्सएप में अब ब्लू के साथ रेड टिक भी दिखेगा और रेड टिक का मतलब यह होगा कि आपके मैसेज पर सरकार का कंट्रोल है और वह आपके मैसेज को पढ़ रही है। अब व्हाट्सएप पर एक और नया मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कुछ नंबर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन नंबर से मिस्ड कॉल आने के बाद उस पर कॉल ना करें, नहीं तो फोन हैक हो जाएगा और बैंक की जानकारी भी चोरी हो जाएगी। आइए साइबर एक्सपर्ट से समझते हैं इस मैसेज का सच क्या है और क्या कॉल करके फोन हैक करना संभव है?

वायरल मैसेज में क्या लिखा है?
यह मैसेज व्हाट्सएप पर इतना फॉरवर्ड हो रहा है कि इसके साथ फॉरवर्डेड मेनी टाइम्स का टैग लग गया है। इस मैसेज का कैप्शन बोल्ड में Very Very Urgent ...  लिखा है। इस मैसेज के साथ सात फोन नंबर दिए जा रहे हैं जो कि निम्नलिखित हैं।
Tel: +375602605281
Tel: +37127913091
Tel: +37178565072
Tel: +56322553736
Tel: +37052529259
Tel: +255901130460
इन नंबर के अलावा +371, +375, +381 से शुरू होने वाले नंबर पर भी कॉल बैक करने से मना किया गया है।
सिम कार्ड का एक्सेस लेने का नया ट्रिक?
वायरल मैसेज में कहा जा रहा है कि ये हैकर्स के नंबर हैं। पहले ये आपको मिस्ड कॉल करते हैं और फिर जब आप उन्हें कॉल बैक करते हैं तो महज 3 सेकेंड में आपका फोन हैक हो जाता है और आपके फोन में मौजूद सभी कॉन्टेक्ट नंबर हैकर्स कॉपी कर लेते हैं। इसके अलावा यदि आपके फोन में बैंक अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी है तो उसे भी हैकर कॉपी कर लेंगे। कॉल के दौरान #90  और  #09 को भी दबाने से मना किया गया है। मैसेज में लिखा है सिम कार्ड का एक्सेस लेने का यह नया ट्रिक है, ताकि क्राइम कोई और करे और सजा आपको हो। इसके अलावा यदि आपके फोन में बैंक अकाउंट से संबंधित कोई जानकारी है तो उसे भी हैकर कॉपी कर लेंगे। कॉल के दौरान #90  और  #09 को भी दबाने से मना किया गया है। मैसेज में लिखा है सिम कार्ड का एक्सेस लेने का यह नया ट्रिक है, ताकि क्राइम कोई और करे और सजा आपको हो।

इस मैसेज पर क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट?
इस वायरल मैसेज की जांच के लिए हमने इस मैसेज को साइबर लॉ एक्सपर्ट उम्मेद मील भेजा। उम्मेद मील ने बताया कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। कॉल करके किसी के फोन को हैक करना  संभव नहीं है। उम्मेद मील ने किसी को कॉल करने उसके फोन से डाटा कॉपी करने के दावे को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया। तो हमारी जांच में यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि यदि आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो उसे किसी को फॉरवर्ड करके अफवाह फैलाने से बचें।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।