नकली खाद बनाने व बेचने के आरोप में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गोदाम सील

इंदौर।
किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद व बीज सही दाम पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत पैरामाउंट, एग्री टेक्नोलॉजी के गोदाम को सील कर कंपनी के मालिक प्रकाश सोनी के खिलाफ अवैध रूप से खाद और खाद बनाने और नकली खाद बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है
 उप संचालक कृषि श्री शिव सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त कार्रवाई कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के निर्देश पर की गयी हैउन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का निर्देश है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण इनपुट (खाद/बीज/कीटनाशक) उचित मूल्य पर उपलब्ध हों, और कालाबाजारी में कृषि इनपुट बेचने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अवैध निर्माण/भंडारण। जाओ। पिछले दो-तीन दिनों में संभाग के धार, बड़वानी और खरगोन जिलों में पैरामाउंट एग्री टेक्नोलॉजी कंपनी समितियों में भंडारण कर अवैध खाद बेचती पाई गई उक्त के विरुद्ध संबंधित जिलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है दर्ज कराई। इसी कड़ी में 25 जून 2021 को जिला स्तरीय गुणवत्ता नियंत्रण दल इंदौर द्वारा पैरामाउंट कृषि प्रौद्योगिकी, ग्राम सिमरोद पोस्ट कुडाना तहसील सांवेर की निर्माण इकाई का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आर्गो बायो एन.पी.के. निर्माण इकाई का गोदाम। 41 मीट्रिक टन खाद, गो-ग्रीन बायो एनपीके 652 बोरी 50 किलो भारती, 10 बोरी बॉण्ड-90 खाद, 25 किलो भारती और 500 खाली बोरी, 418 बोरी भीम कम्पोस्ट 40 किलो भारती बिना लाइसेंस के भंडारित और निर्मित पाई गई। कंपनी के गोदाम में बोरॉन 20 प्रतिशत मैग्नीशियम सल्फेट 9.6 प्रतिशत एनपीके है। 20:20:20 के पैकेट पर फर्टिलाइजर लाइसेंस नंबर गलत मिला। निर्माता ब्रसेल्स एग्रो केमिकल्स कोलकाता वाले अवतार बायो ऑर्गेनिक उत्पादों के लगभग 4,000 खाली बोतल बॉक्स पाए गए। बर्डन सीड्स/सॉयल ट्रीटमेंट, के.एच.एग्रो टेक प्रा.लि. सादरा दिल्ली की 150 किलोग्राम मात्रा भी अवैध रूप से पाई गई। इस प्रकार कंपनी अवैध रूप से खाद/उर्वरक का निर्माण करती और खाद के स्थान पर अन्य ऐसे उत्पाद जो खाद नहीं है, खाद के नाम से बेचती हुई पाई गई। इस पर गोदाम को सील कर कंपनी के मालिक प्रकाश सोनी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत थाना सावर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं