मप्र में शुरू होंगी 8 नई उड़ानें, सिंधिया ने मंत्री बनते ही दी मंजूरी

भोपाल।
 नवनियुक्त उड्डयन (नागरिक उड्डयन) मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। सिंधिया ने ग्वालियर और जबलपुर के लिए 8 नई उड़ानों को मंजूरी दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। यह फ्लाइट स्पाइसजेट से ग्वालियर से मुंबई और पुणे, जबलपुर से सूरत और अहमदाबाद के लिए 16 जुलाई से शुरू हो रही है। सिंधिया ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। लेकिन इनमें से कुछ उड़ानें ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-मुंबई और ग्वालियर-अहमदाबाद को सिंधिया के मंत्री बनने से पहले ही उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई थी। कोरोना के कारण उनकी उड़ान स्थगित कर दी गई थी। ग्वालियर से पुणे के लिए उड़ानें पहले ही आ चुकी हैं।

ग्वालियर चंबल अंचल के निवासियों को भी तीन नई उड़ानें मिली हैं। अब ग्वालियर को अहमदाबाद, जबलपुर, पुणे और मुंबई से हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। हवाई संपर्क बढ़ने से ग्वालियर क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। सिंधिया ने नौ जुलाई को उड्डयन मंत्री का पदभार संभाला था।           
ग्वालियर-चंबल हवाई संपर्क के मामले में क्षेत्र के अन्य जिलों की तुलना में काफी पीछे है। यहां से फिलहाल बेंगलुरु, जम्मू, हैदराबाद, नई दिल्ली, कोलकाता के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। ऐसे में लंबे समय से इस इलाके के लोग मुंबई, पुणे को हवाई सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। सिंधिया भी इसके लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे।

पुराने प्रोजेक्ट पर नई मुहर
सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के साथ ही अपने ट्विटर पर 8 नई फ्लाइट का तोहफा देने का ऐलान किया है. लेकिन इनमें से ज्यादातर उड़ानें उनके मंत्री बनने से पहले ही अस्तित्व में आ चुकी हैं। पसंद-
  • ग्वालियर पुणे ग्वालियर ये उड़ानें पहले ही चल चुकी हैं। बीच में इसे कोरोना के कारण रोक दिया गया था। अब सिंधिया ने इसका ऐलान किया है
  • ग्वालियर मुंबई ग्वालियर यह 1 मई से चलना था, लेकिन कोविड के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब सिंधिया ने भी इसे नई उड़ान में लिया है।
  • ग्वालियर अहमदाबाद की घोषणा पहले भी की जा चुकी है। यह भी कोविड के कारण नहीं चल सका, अब इसे 16 जुलाई से चलाना है।
  • जबलपुर सूरत जबलपुर को नई उड़ान घोषित किया गया है
सांसद शेजवलकर ने भी कई पत्र लिखे थे
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी इसकी मांग करते हुए कई बार पत्र लिखा था। अब जब सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय का प्रभार मिला है, तो सबसे पहले उन्होंने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश को 8 नई उड़ानें दी हैं। इसमें ग्वालियर-अहमदाबाद, ग्वालियर-पुणे, ग्वालियर-जबलपुर, ग्वालियर-मुंबई उड़ानें भी शामिल हैं। ऐसे में अब ग्वालियर को भी इन चारों शहरों से हवाई सुविधा से जोड़ दिया गया है।

पर्यटन उद्योग बढ़ेगा
ग्वालियर हवाई सेवा की नई उड़ान से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि अभी तक कुछ ही शहरों से हवाई संपर्क होता था, जिससे पर्यटक यहां कम रुकते थे। अब जबकि यहां से अधिक से अधिक शहरों के लिए हवाई सेवा होगी, घरेलू और विदेशी पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच सकेंगे।




सिंधिया ने 10 फरवरी को हरदीप पुरी को लिखा था पत्र

सिंधिया ने फरवरी में तत्कालीन उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर ग्वालियर-मुंबई के बीच हवाई सेवा बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार की भी मांग की गई। तब केंद्र सरकार ने भी ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इसके अलावा उड्डयन मंत्रालय ने सप्ताह में तीन दिन ग्वालियर से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया था।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।