तीन जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
इंदौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का तीन जुलाई को इंदौर कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान एआईसीटीएसएल ऑफ़िस में आयोजित बैठक में इंदौर में कोरोना काल में हुए कार्यों तथा कोरोना की आशंकित तीसरी लहर के संबंध में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके पश्चात पीसी सेठी हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे और यहाँ की जा रही तैयारियों को देखेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके पश्चात अभय प्रशाल जाएंगे और यहाँ आयोजित "धन्यवाद इंदौर" कार्यक्रम में भाग लेंगे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज सभी कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।