एमपी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में कितने फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन, यहां जानिए सबकुछ

 इंदौर
। 
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम घोषित किया। इस बार 12वीं के छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
इस बार 12वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ घोषित किया गया है. कोई भी छात्र फेल नहीं हुआ है। साथ ही इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 7.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इस फॉर्मूले के तहत पास हुए 12वीं के छात्र
अन्य राज्यों की तरह, इस बार कोरोना मामलों के कारण एमपी बोर्ड 12 वीं परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। ऐसे में इंटरनल असेसमेंट के आधार पर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है। 12वीं का रिजल्ट 10वीं के 'बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट्स' फॉर्मूले के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसमें 10वीं कक्षा के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विषयों के नंबर लिए गए हैं।

प्रथम श्रेणी से अधिकांश उत्तीर्ण
इस बार कक्षा 12वीं में 52 फीसदी छात्र प्रथम, 40 फीसदी द्वितीय व 07 फीसदी तृतीय श्रेणी के छात्र घोषित हुए हैं। वहीं, वर्ष 2020 में 12वीं कक्षा में 2,77,750 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए। वहीं सेकेंड डिवीजन में 1,61,544 छात्र पास हुए। इसके अलावा तीसरी कक्षा में 14,704 छात्रों को पास घोषित किया गया।

ऐसे स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले छात्र बोर्ड, mpresults.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए MPBSE Class 12 Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा। यहां रोल नंबर आदि के लिए पूछी गई जानकारी भरें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।