चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा पॉस्को एक्ट सहित 9 गंभीर धाराओं में FIR
इंदौर
 अल्पसंख्यक चूड़ी विक्रेता के साथ मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है अब पुलिस ने फरियादी को आरोपी बना दिया। पुलिस ने पीड़ित को आरोपी बनाकर उसके खिलाफ 9 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिसमें पोक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं। उसके खिलाफ फर्जी पहचान पत्र रखने और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है
आरोप है कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर चूड़ी पहनाने गया था पुलिस ने अब उसके खिलाफ बाणगंगा थाने में छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छठी कक्षा के छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
छात्रा ने रिपोर्ट में लिखा है कि 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे एक लड़का चूड़ियां बेचने आया था जिसने अपना नाम गोलू पिता मोहन सिंह बताया। वह घर पर अपनी मां के साथ थी। उसने अपनी पहचान साबित करने के लिए जला हुआ वोटर आईडी कार्ड भी दिखाया।
आरोप है कि चूड़ी लेने के बाद जब मां पैसे लेने अंदर गई तो युवक ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। इस पर वह भागने लगा। उसके बैग से दो आधार कार्ड मिले हैं। एक पर उसका नाम असलम और दूसरे पर तस्लीम पिता मोहर अली लिखा हुआ था। उसके पास से एक आधा जला हुआ वोटर आईडी कार्ड मिला, जिस पर उसके पिता का नाम मोहन सिंह लिखा हुआ था।
इससे पहले चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीसरा मुख्य आरोपी विवेक व्यास भी ग्वालियर से पकड़ा गया। वह दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा था। युवक की पिटाई में राकेश कुमार, राजकुमार भटनागर और विवेक शामिल थे।
उधर, इस बात को लेकर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इंदौर में चूड़ियां बेचने वाले एक तसलीम को उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली है। तसलीम का गुनाह ये है कि मुसलमान होते हुए भी उसे चुप-चाप लिंच नहीं हुआ उसे लूटने और मारने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एमपी के गृह मंत्री भी अपराधियों के लिए खुलेआम बहाना बना रहे हैं चुनी हुई सरकारों और चरमपंथी भीड़ के बीच कोई अंतर नहीं था।   

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।