रक्षाबंधन पर चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई से फैला तनाव, रात में 250 लोगों ने थाना घेरा, अज्ञात के खिलाफ FIR
इंदौर
 शहर में कथित रूप से एक व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ के आरोप में कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह मामला इंदौर बाणगंगा पुलिस स्टेशन के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। लोग कहते हैं कि युवक ने चूड़ियों को बेचने के बहाने महिलाओंं के साथ छेड़छाड़ की।

पीड़ित का आरोप जाति पूछकर की पिटाई
पीड़ित युवक के अनुसार, रविवार को 2 बजे के बाद, वह गोविंद नगर में चूड़ी बेच रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने उसे पीटा की और उससे पैसे भी छीन लिया। तस्लिम नाम के युवा व्यक्ति ने कहा कि वह चूड़ियों की बिक्री कर रहा था, पहले लोगों ने उससे उसकी जाति से पूछी, जब उसने अपनी जाति बताई तो लोगों ने उसे हमला करना शुरू कर दिया।
युवक के साथ हुई मारपीट के संबंध कोतवाली में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। साथ ही, प्रशासन ने कहा है कि वीडियो वायरल है, अफवाहों पर ध्यान न दें। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना सामने होने के बाद, एक पक्ष ने पुलिस स्टेशन को घेर लिया। बहुत सारे प्रयासों के बाद, पुलिस ने भीड़ को हटाया।

आरोपी पर कार्रवाई - पुलिस
मामले को लेकर एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ, जो बाणगंगा थाने क्षेत्र का था, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट होती नजर आ रही है। फरियादी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे, कार्रवाई आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वर्तमान में आरोपी को वीडियो के माध्यम से पहचाना जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस पूरे मामले में देर रात 12:30 बजे सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 14 धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया और उन्हें वीडियो के आधार पर पहचाना जा रहा है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने साधा निशाना
दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी 
ने घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, "ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है, लेकिन आज इंदौर का है@ChouhanShivraj जी  के सपनों के मध्य प्रदेश में एक चूड़ी बेचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है। @Narendramodi जी क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप? इन आतंकियों पर कार्यवाही कब ?'
इसके बाद, इमरान प्रतापगढ़ी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इंदौर के पाड़ित लड़के से मेरी फोन पर बात हुई है, पीड़ित लड़के का जो भी सामान लूटा गया है उतनी रकम मैं अपने पास से लड़के को दूंगा और क़ानूनी सहायता के लिये वकील भी उपलब्ध करवाऊंगा पुलिस मामले की लीपापोती करना चाहती है, हमारी टीम वहां लगातार पीड़ित के साथ है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।