जनता की खुशहाली और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना उद्देश्य - डॉ. डी एल देवड़ा
विश्वगुरु, इंदौर। 
जिले में श्रावण मास में भगवान आशुतोष की प्रसन्नता के लिए भक्तजन लगातार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में जुटे हैं। कहीं कावड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं तो कहीं पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा जा रहा है। कावड़ यात्रियों का जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है। कहीं रुद्राभिषेक किया जा रहा है तो कहीं भजन-कीर्तन कर भोलेनाथ से आशीर्वाद पाने का यत्न किया जा रहा है। सिमरोल के आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर हॉस्पिटल स्टॉफ ने  खंडवा रोड से ओंकारेश्वर जा रही और वापस आ रहे कावड़ यात्रियों का स्वागत कर नास्ता कराया। आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बेनर तले करीब 500 से ज्यादा कावड़ यात्रियों का आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वागत किया। 
साथ ही नगर की सुख शांति की प्रार्थना करने के लिए कहा।  आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. डी एल देवड़ा ने विश्वगुरु को बताया कि  हम और हमारे स्टाफ ने भगवान से प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि और कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की। डॉ. डी एल देवड़ा ने बताया  कि कावड़ यात्रा स्वागत का उद्देश्य राष्ट्र की प्रगति, जनता की खुशहाली और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना है। डॉ. डी एल देवड़ा ने बताया कि बोल बम के जयकारे के साथ कावडिय़े बरसते पानी में डीजे की धुन पर झूमते-नाचते निकले।  सिमरोल स्थित आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रांगण में कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। यात्रियों को केले व चाय की प्रसादी दी गई इच्छुक कावड़ यात्रियों को स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।