इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर लगभग 38 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध निर्माणों को तोड़कर मुक्त कराया। इस जमीन की बाजार कीमत एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर एक नई योजना 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना' बनाने की घोषणा कर रहा हूं। योजनांतर्गत गरीबों को पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2021
सतना के रैगांव में 'जनदर्शन कार्यक्रम' में कन्यापूजन कर जनता से संवाद किया। https://t.co/bSLzEI0fM8 https://t.co/bcPRJGGkVM pic.twitter.com/TAgn9jzzQX
38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पवन जैन ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान के दौरान हमने शहर के कनाड़िया रोड पर कुल 38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस अतिक्रमण मुक्त भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये है।
अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पवन जैन ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान के दौरान हमने शहर के कनाड़िया रोड पर कुल 38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस अतिक्रमण मुक्त भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन, इंदौर नगर निगम (आईएमसी) और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान कनाड़िया रोड पर सीलिंग की सरकारी जमीन पर कथित तौर पर बने दो बड़े 'मैरेज गार्डन' को भी ध्वस्त कर दिया गया। आईएमसी के उपायुक्त संदीप सोनी ने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत कनाड़िया रोड पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी करीब 90 छोटी-बड़ी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में स्थानीय प्रशासन को भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में स्थानीय प्रशासन को भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।