बेघरों को मिलेगी जमीन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भूमि अधिकार योजना बनाने के दिए निर्देश
इंदौर
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
 इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री भूमि अधिकार योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं इस योजना का लक्ष्य यह होगा कि जिन लोगों के पास रहने के लिए जगह तक नहीं है, उनकी पहचान कर उन्हें रहने के लिए जमीन का एक टुकड़ा उपलब्ध कराया जाए। वैसे भी आजकल भू-माफियाओं से निजात मिल रही है।
इससे पहले शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर में प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर लगभग 38 एकड़ सरकारी जमीन को अवैध निर्माणों को तोड़कर मुक्त कराया। इस जमीन की बाजार कीमत एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।     
38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पवन जैन ने संवाददाताओं को बताया कि इस अभियान के दौरान हमने शहर के कनाड़िया रोड पर कुल 38 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस अतिक्रमण मुक्त भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,000 करोड़ रुपये है।

दो मैरिज गार्डन ध्वस्त
उन्होंने कहा कि प्रशासन, इंदौर नगर निगम (आईएमसी) और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान कनाड़िया रोड पर सीलिंग की सरकारी जमीन पर कथित तौर पर बने दो बड़े 'मैरेज गार्डन' को भी ध्वस्त कर दिया गया आईएमसी के उपायुक्त संदीप सोनी ने कहा कि भू-माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत कनाड़िया रोड पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी करीब 90 छोटी-बड़ी दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया

सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में स्थानीय प्रशासन को भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।