देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,326 नए मामले, 260 की मौत, इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
इंदौर। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बीच आज देश में संक्रमण के 28,326 नए मामले सामने आए हैं वहीं, पिछले 24 घंटे में 26,032 लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,29,02,351 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीज अब घटकर 3,03,476 लाख हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में महामारी से 260 मरीजों की जान जा चुकी है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,46,918 हो गई है। भारत में अब तक 84,89,29,160 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 85,60,81,527 लोगों को टीका लगाया गया। अगर राज्यों की बात करें तो कल केरल में कोरोना वायरस के 16,671 मामले थे। राज्य में कल 120 मौतें हुई थीं।

कोरोना अपडेट
कुल मामले: 3,36,52,745
सक्रिय मामले: 3,03,476
कुल वसूली: 3,29,02,351
कुल मौतें: 4,46,918
कुल टीकाकरण: 85,60,81,527

केरल में कम नहीं हो रहा संक्रमण
देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ी है उनमें केरल और महाराष्ट्र सबसे आगे हैं केरल में जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए। इसमें 120 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,13,964 हो गई है। मरने वालों की संख्या 24,248 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के 3,276 नए मामले सामने आए महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई। 58 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 1,38,834 हो गई है। महाराष्ट्र में अब भी इलाज करा रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 37,984 है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.24 प्रतिशत हो गई है

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण की स्थिति
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 1,724 नए मामले सामने आए हैं इन आंकड़ों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 26,55,572 हो गई है। 22 और मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 35,476 पर पहुंच गया। संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,02,833 हो गई।

कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या 29.73 लाख के पार
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक ताजा आंकड़ों की संख्या 787 है इन आंकड़ों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.73 लाख हो गई 11 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 37,717 हो गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29.21 लाख हो गई। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,307 है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 762 ताजा मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,65,645 हो गई है। 11 संक्रमितों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 18,727 हो गई है। कोलकाता में सबसे ज्यादा 137 मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 127 नए मरीज मिले।

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,05,229
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। इन आंकड़ों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,05,229 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है राज्य में 9,91,371 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं राज्य में 294 मरीजों का इलाज चल रहा है राज्य में इस वायरस से संक्रमित 13,564 लोगों की मौत हो चुकी है।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।