तेजाजी नगर कैलोद करताल में नगर निगम ने तोड़ी 22 दुकानें
इंदौर।
नगर निगम
 
आयुक्त प्रतिभा पाल के अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा  बुधवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजाजी नगर के पास केलोद करताल में बिना अनुमति के अवैध 22 दुकान निर्माण जो कि लगभग 8000 स्क्वायर फीट से अधिक में निर्माणाधीन थी, नगर निगम ने तोड़ दिया ये दुकानें अभी बन रही थीं। नगर निगम की निष्कासन टीमों ने सुबह यहां दो पोकलेन और जेसीबी की मदद से इन निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ा
भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी जिससे यहां बिना अनुमति दुकान बनाने  की तैयारी की जा रही थी। इसके चलते यहां दुकानों का निर्माण शुरू हो गया था। इधर मलकत सिंह ने 13 और रफीक ने 9 दुकानों पर अवैध निर्माण शुरू किया। कैलोद करताल में 8 हजार फीट की सरकारी जमीन में बनी इन दुकानों को गिराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंच गया था जिसके बाद यहां कार्रवाई की गई। तेजाजी नगर चौराहे के पास केलोद करताल में बन रही इन दुकानों की अनुमति नहीं दी गई। इसको लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी किया था, लेकिन दुकानदार कोई जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद निगम की टीमों ने इसे तोड़ा।
लोहा व्यापारियों और ट्रक बॉडी बिल्डरों ने किया था कब्जा
यहां की 13 दुकानें करीब 5 हजार स्क्वायर फीट में बनी थीं। इन दुकानों को बनाने वाले मलकत सिंह लोहे का कारोबार करते हैं। इसी तरह रफीक पटेल ने 3 हजार फीट पर कब्जा कर 9 दुकानें बनाईं। रफीक के ट्रक बॉडी बिल्डरों के काम हैं।


आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।