खंडवा रोड के चौड़ीकरण का काम होगा शीघ्र शुरू -सांसद
• विश्वगुरु
इन्दौर। बदहाल खंडवा रोड को नगर निगम 104 फीट चौड़ा बनाएगा। सीमेंट कांक्रीट रोड के बीच में 10 फीट चौड़ा डिवाइडर बनाएंगे। इससे भविष्य में इस रूट पर मेट्रो परियोजना एवं एलिवेटेड ब्रिज के लिए पर्याप्त जगह मौजूद रहेगी।सांसद श्री शंकर लालवानी और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार को भंवरकुआं से तेजाजी नगर खंडवा रोड का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। श्री शंकर लालवानी ने कहा कि बरसात के बाद यातायात को देखते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक खंडवा रोड को 4 लेन बनाया जायेगा। अगले 20 वर्षों के यातायात के लिहाज से इस सड़क का चौड़ीकरण जरूरी है। सड़क के किनारे वृक्षों का नगर निगम द्वारा अन्यत्र ट्रांसप्लांट किया जायेगा। इसी प्रकार बिजली के खम्बे विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हटाया जायेंगे और नई विद्युत लाइन बिछाई जायेगी।
सड़क चौड़ीकरण हेतु आवश्यक बजट प्राप्त हो गया है। अब शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। इस सड़क के बगल से गुजरने वाली गैस पाइप लाइन को भी हटाया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री मनस्वी पाटीदार, पार्षद श्री पुष्पेंद्र सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेता और लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद थे।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिककरें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिककरके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।