"राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक मानसिकता को न करें बर्दाश्त"
गोरखपुर
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और संत कबीर नगर जिलों में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त न करे।
'याद रखना! बिच्छू जहां भी होगा, काटेगा।
कुशीनगर और संत कबीर नगर का दौरा करने वाले योगी ने ट्वीट किया, "राम भक्तों पर आग लगाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को राज्य के लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। याद रखें, बिच्छू जहां भी होगा काटेगा।" योगी ने रविवार को कुशीनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और 310 करोड़ रुपये से अधिक की 96 अन्य विकास परियोजनाओं और 14 करोड़ रुपये से अधिक की 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने संत कबीरनगर जिले में रहते हुए 219 करोड़ रुपये की 106 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 26 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

माफिया के खिलाफ हमारा यह प्रयास जारी रहेगा-योगी
संत कबीर नगर में नवनिर्मित जिला जेल का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि संत कबीर नगर जिले को अस्तित्व में आए 24 साल हो गए हैं लेकिन यहां राजनीति से प्रेरित परियोजनाओं की घोषणा के अलावा कुछ नहीं किया गया है योगी ने दावा किया कि अब जिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि पहले 'माफिया' सत्ता चलाते थे और सत्ता उनका शिष्य बनकर उनका पीछा करती थी, लेकिन अब सरकारी बुलडोजर उनकी अवैध कमाई पर चलते हैं और इन माफियाओं को उत्तर प्रदेश की जमीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है योगी ने कहा कि माफिया के खिलाफ उनके प्रयास जारी रहेंगे. सीएम योगी ने कहा कि पहले 'माफिया' सत्ता चलाते थे और सत्ता उनका शिष्य बनकर उनका पीछा करती थी, लेकिन अब सरकारी बुलडोजर उनकी अवैध कमाई पर चलता है और इन माफियाओं को उत्तर प्रदेश की जमीन छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है माफिया के खिलाफ हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।

'आज गरीबों का राशन कोई नहीं निगल सकता, निगल लिया तो जेल जरूर जाएगा'
मुख्यमंत्री ने संत कबीर नगर में नवनिर्मित जिला जेल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बंदियों को बस्ती जिले में नहीं भेजना पड़ेगा और यह जेल सुधार गृह के रूप में आदर्श कारागार बनेगी. उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर की पहचान बाबा तमेश्वरनाथ धाम और महान सूफी संत कबीर दास जी से जुड़ी है। योगी ने कहा कि तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगहर में कबीर पीठ की स्थापना की थी और वहां काम अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले हर गरीब को राशन क्यों नहीं मिल पाता था? क्योंकि तब राज्य की जनता और शिष्य माफिया गरीबों का राशन पचाते थे। आज गरीबों का राशन कोई निगल नहीं सकता। निगल लिया तो जेल जरूर जाओगे।

सीएम योगी ने नई भर्ती के दिए संकेत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 90 हजार (भर्ती के लिए पद) नए पद जल्द आ रहे हैं और पारदर्शिता और क्षमता के आधार पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है, हालांकि पहले नौकरियां बिकती थीं योगी ने दावा किया कि अगर कोई आज नौकरी नीलाम करने की कोशिश करेगा तो वह नौकरी नहीं, अपना घर जरूर नीलाम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार संत कबीरनगर के बखीरा के बर्तन उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने के लिए तेजी से काम कर रही है

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें

विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।