पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर
दरअसल याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इस तरह से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। वहीं हाई कोर्ट में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद याचिकाकर्ता के वकील विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है। विवेक तन्खा ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश को जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
चीफ जस्टिस रवि मलीमठ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच ने इस मामले में चुनाव पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। पंचायत चुनाव की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बेंच ने फैसला लिया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सरकार का फैसला ही मान्य होगा।
इसके साथ ही ग्वालियर बेंच ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया था। बता दें कि इससे पहले विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव, पंचायत राज निदेशालय के आयुक्त व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया था।
इधर इस मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पलायन की स्थिति में आ गई है, कांग्रेस के चुनाव से भाग रहे कांग्रेस सांसद पंचायत चुनाव को रोकने की तैयारी कर रहे हैं। पंचायत लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए पंचायत चुनाव टालने की कोशिश की और आज भी वही करने की कोशिश कर रही है। दरअसल, कांग्रेस हार के डर से गुस्से में है। इस कारण पंचायत लगातार चुनाव से भाग रही है।
वहीं, एमपी पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
लोकतंत्र में सबसे छोटी इकाई पंचायत है। सरकार में रहते हुए भी कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को टालने की कोशिश की और आज भी यही कर रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 9, 2021
दरअसल हार के डर से कांग्रेस पंचायत चुनाव से पलायन कर रही है।@BJP4MP pic.twitter.com/EhJD6fuMLW
तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है। राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच राज्य में चुनाव प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है। राज्य में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच राज्य में चुनाव प्रक्रिया को लेकर सियासी घमासान भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।