अब घर आने वाला दूध होगा महंगा, तीन रुपए लीटर बढ़ा दाम, अमूल ने भी बढ़ाए दाम
इंदौर
। 
शहर के निजी दूध विक्रेताओं ने 1 मार्च से दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है निजी दूध विक्रेताओं ने कैप्टिव दूध 3 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है अब तक जो दूध 47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था वह अब 50 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। यह फैसला सोमवार को इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। वहीं अमूल ने भी अपने सभी कैटेगरी के दूध के दाम बढ़ा दिए हैं अमूल का सोना दूध अब 58 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के सांची दूध की कीमत जस की तस बनी हुई है
दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने कहा कि हमने दूध उत्पादकों के लिए खरीद दर भी बढ़ा दी है खरीद दर 6.60 रुपये प्रति वसा से बढ़ाकर 7.10 रुपये कर दी गई है। यह फैसला पशुओं के चारे की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है। घर-घर जाकर बंदियों के दूध का वितरण करने वाले दूध विक्रेता होम डिलीवरी सेवा से उपभोक्ताओं से 50 रुपये प्रति लीटर शुल्क ले सकेंगे, जबकि डेयरी व दूध की दुकानें सभी खर्चे जोड़कर अपने खर्चे पर दूध वसूल कर सकेंगी और पैकिंग शुल्क।
इंदौर दुग्ध संघ के सीईओ एएन द्विवेदी ने कहा कि हम किसानों के लिए खरीद दर भी बढ़ाने जा रहे हैं खरीद दर 6.40 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 6.60 रुपये करने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव मध्यप्रदेश दुग्ध संघ को भेजा गया है।
कोरोना काल के बाद घटे थे दाम
गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना काल के लॉकडाउन के दौरान शहर में दूध की खपत कम होने के बाद इंदौर कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटेड ने किसानों से खरीदे गए दूध के दाम कम कर दिए थे हालांकि इसके बावजूद आम आदमी तक घर पहुंचने वाले दूध के दाम में कोई कमी नहीं आई।
कर्मचारी के सेवानिवृत्त होते ही दिया पेंशन आदेश
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने प्रयास योजना के तहत सेवानिवृत्त होते ही शक्ति पंप (पीथमपुर) के संजय झूमडे को पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किया है। सहायक आयुक्त सुरेंद्र मोहन श्रीवास ने आदेश की प्रति झूमडे को सौंपी। कंपनी से सेवानिवृत्ति की सूचना मिलते ही विभाग के लेखा अधिकारी यशिन चावड़ा, अनिल वर्मा और प्रीति कक्कड़ ने आदेश दिया क्षेत्रीय आयुक्त मुकेश रावत ने बताया कि यह योजना पिछले पांच साल से चल रही है उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने सेवानिवृत्ति से पहले नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली। इससे समय पर पेंशन शुरू हो सकी।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं