पीएम मोदी ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में किया एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन
इंदौर
 
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की वित्तीय राजधानी इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी गोबर धन संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने वस्तुतः इस संयंत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- इंदौर का नाम आते ही देवी अहिल्या के साथ-साथ स्वच्छता का भी ख्याल आता है। इंदौर का नाम आते ही सिविल ड्यूटी दिमाग में आती है। इंदौर का नाम आते ही देवी अहिल्याबाई होल्कर, महेश्वर और उनकी सेवा का ध्यान सबसे पहले आया। समय के साथ इंदौर बदला, अच्छे के लिए बदला, लेकिन देवी अहिल्या की प्रेरणा को खोने नहीं दिया।
पीएम मोदी ने कहा- शहर में घरों से गीला कचरा हो, गांव में जानवरों और खेतों से निकलने वाला कचरा हो, ये सब एक तरह से गोबर है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबर धन, फिर गाय के गोबर से स्वच्छ ईंधन, फिर स्वच्छ ईंधन से ऊर्जा, यह श्रृंखला जीवन धन बनाती है। आने वाले दो वर्षों में देश के 75 बड़े नगर निकायों में ऐसे गोवर्धन बायो-सीएनजी प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है 

इंदौर के पीएम ने की तारीफ
पीएम ने अपने संबोधन में इंदौर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा- इंदौर में कई लोग सिर्फ यह देखने आते हैं कि सफाई का काम हो गया है। जहां स्वच्छता है, वहां पर्यटन है, वहां एक नई अर्थव्यवस्था शुरू होती है। मैं इंदौर के साथ-साथ देश भर के लाखों सफाई कर्मियों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं। सर्दी हो, गर्मी हो, आप अपने शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सुबह जल्दी निकल जाएं। कोरोना के इस कठिन समय में भी आपने जो सेवा दिखाई है, उससे कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली है 

सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान
बताया जा रहा है कि इस प्लांट से बनी सीएनजी से करीब 400 बसें चलेंगी। इसके अलावा शहर के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा गोबर-धन प्लांट लगाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। उनके प्रेरक अमृत वचनों से हम सभी को नई शक्ति मिली है। आपके मार्गदर्शन में हम प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री जी की बातें सुनकर हमें गर्व होता है।
सीएम ने कहा कि यह समय भारत के विकास का गौरवपूर्ण समय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मंत्र 'वेस्ट टू बेस्ट' मध्यप्रदेश में लागू किया जा रहा है। इंदौर का सीएनजी प्लांट इसी का नतीजा है। पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाकर 'मैं भी झोलाधारी इंदौर' अभियान शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि सीएनजी प्लांट में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार इस गोबर को आसपास के गांवों से 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं