दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोग फर्जी जमानत देने के लिए सिख मोहल्ले में घूम रहे हैं. पुलिस पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया। इनके नाम करण के पिता दीपक चावड़ा (19) निवासी द्वारकापुरी, प्रकाश के पिता बलवंत (60) निवासी ग्राम मुंडली तराना, उज्जैन, रमेश के पिता स्व. संत रविदास नगर निवासी गंगाराम (50) नगर देवास तथा कैलाश पिता बद्रीप्रसाद प्रजापत (48) सांवेर रोड इंदौर निवासी है। आरोपियों की तलाशी में उनके पास से विभिन्न जिलों के तहसीलदारों की करीब एक हजार खाली ऋण पुस्तिकाएं, जमानतदारों के नाम लिखी करीब 80 ऋण पुस्तिकाएं और 80 रबर सील व अन्य सामान बरामद किया गया।
गिरोह का सरगना करण है। वह करीब 10 साल से फर्जी जमानतदारों को अदालत में पेश करने का काम कर रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में भी इस संबंध में इंदौर के थानों में मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी करण ने पुलिस को बताया कि वह प्रकाश चावड़ा का भतीजा है और अपने चाचा के साथ मिलकर फर्जी जमानतदारों को कोर्ट में पेश करता था। चाचा प्रकाश पहले भी फर्जी बेलीफ के जुर्म में पकड़े जा चुके हैं। आरोपितों ने तहसील कार्यालय की कई तरह की रबर एवं स्टील सील जैसे तहसील धार, तहसील महिदपुर जिला धार, तहसील टोंकखुर्द, जिला देवास, तहसील देपालपुर जिला इंदौर, तहसील घाटिया जिला उज्जैन, तहसील बोलई जिला शाजापुर, तहसील अंबेडकर नगर जिला इंदौर, तहसील तराना जिला उज्जैन, तहसील गुलाना जिला शाजापुर, तहसील हाटोद जिला इंदौर, तहसील रतलाम जिला रतलाम, तहसील देवास जिला देवास, तहसील इंदौर जिला इंदौर, तहसील कन्नौद जिला देवास, तहसील सोनकच जिला देवास, तहसील, नागदा जिला उज्जैन, तहसील इनके पास से उज्जैन जिला उज्जैन, तहसील महिदपुर जिला उज्जैन, तहसील सांवेर जिला इंदौर, तहसील महू जिला इंदौर, कार्यालय तहसीलदार महू जिला इंदौर की रबर सीलें मिली हैं।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गिरोह का सरगना करण है। वह करीब 10 साल से फर्जी जमानतदारों को अदालत में पेश करने का काम कर रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में भी इस संबंध में इंदौर के थानों में मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी करण ने पुलिस को बताया कि वह प्रकाश चावड़ा का भतीजा है और अपने चाचा के साथ मिलकर फर्जी जमानतदारों को कोर्ट में पेश करता था। चाचा प्रकाश पहले भी फर्जी बेलीफ के जुर्म में पकड़े जा चुके हैं। आरोपितों ने तहसील कार्यालय की कई तरह की रबर एवं स्टील सील जैसे तहसील धार, तहसील महिदपुर जिला धार, तहसील टोंकखुर्द, जिला देवास, तहसील देपालपुर जिला इंदौर, तहसील घाटिया जिला उज्जैन, तहसील बोलई जिला शाजापुर, तहसील अंबेडकर नगर जिला इंदौर, तहसील तराना जिला उज्जैन, तहसील गुलाना जिला शाजापुर, तहसील हाटोद जिला इंदौर, तहसील रतलाम जिला रतलाम, तहसील देवास जिला देवास, तहसील इंदौर जिला इंदौर, तहसील कन्नौद जिला देवास, तहसील सोनकच जिला देवास, तहसील, नागदा जिला उज्जैन, तहसील इनके पास से उज्जैन जिला उज्जैन, तहसील महिदपुर जिला उज्जैन, तहसील सांवेर जिला इंदौर, तहसील महू जिला इंदौर, कार्यालय तहसीलदार महू जिला इंदौर की रबर सीलें मिली हैं।आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो यहां क्लिक करें
विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।