एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, इस तरह देखें रिजल्ट
भोपाल।
बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 29 अप्रैल यानी आज दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिणाम घोषित करेगा
 इस बार बिना किसी कार्यक्रम के एमपी बोर्ड कार्यालय में परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही कोविड की वजह से किसी टॉपर को नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपना परिणाम मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.inmpbse.nic.inऔर mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे।

वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  • परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश बोर्ड या एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर उन्हें 'एमपी बोर्ड क्लास 10वीं रिजल्ट 2022' या 'एमपी बोर्ड क्लास 12वीं रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट होने के बाद उन्हें अपना एमपी बोर्ड रोल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
  • रोल नंबर सबमिट करने के बाद एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवारों को अपने स्कोर की जांच करनी चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंट आउट लेना चाहिए।
एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र एमपी बोर्ड मोबाइल एप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे छात्रों को प्ले स्टोर से एमपीबीएसई मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें "अपना परिणाम जानें" के विकल्प का चयन करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर दर्ज करने के बाद छात्र परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।

18 लाख छात्र उपस्थित हुए
बता दें कि मध्य प्रदेश विद्यालय परीक्षा समिति की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक सफलतापूर्वक आयोजित की गईंइन परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया इस बार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जो पिछले दो साल से जारी नहीं हो रही थी कोरोना के चलते छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया गया।

आप विश्वगुरु का ताजा अंक नहीं पढ़ पाए हैं तो 
यहां क्लिक करें


विश्वगुरु टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं